CoronaVirus : Modi Govt. का बड़ा फैसला, First,Second test होंगे Free | वनइंडिया हिंदी

2020-03-16 1,015

Coronavirus cases in India have crossed 100 and two people have died. Meanwhile, it has been ordered by the Ministry of Health that the first and second tests to confirm the corona virus will be completely free. It has been clarified by the Ministry that no fee will be charged for every citizen during two tests.

भारत में कोरोना वायरस के केस 100 से ऊपर हो गए हैं और दो लोगों की मौत हो चुकी है। इस बीच स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की तरफ से आदेश दिया गया है कि कोरोना वायरस की पुष्टि के लिए होने वाले पहले और दूसरे टेस्‍ट पूरी तरह से फ्री होंगे। मंत्रालय की तरफ से ये स्‍पष्‍ट किया गया है कि हर नागरिक के लिए दो टेस्‍ट के दौरान कोई फीस नहीं ली जाएगी।

#CoronaVirus #Covid19 #PMModi

Videos similaires